जननी सुरक्षा योजना एवं जीवनदीप समिति बैंक खाता से 26 लाख से अधिक की ठगी, कनिष्ठ सचिवीय सहायक गिरफ्तार

भिलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई के शासकीय मद के जननी सुरक्षा योजना एवं जीवनदीप समिति बैंक खाता से 2606057.64 रुपए गबन मामले में उतई थाना पुलिस ने कनिष्ठ सचिवीय सहायक (जेएसए) किरण भारत सागर उम्र 39 वर्ष राजीव नगर दुर्ग को हिरासत में लिया है। इसने सरकारी राशि का उपयोग अपने लोन को चुकाने में की है। आरोपी महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(5), 318(4) के तहत अपराध दर्ज करते हुए रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने आरोपिया के कब्जे से बाइक, मोबाइल, बैंक खाता, चेकबुक एवं पैनकार्ड जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार विगत 1 दिसंबर को नारायण लाल बंजारे बोरसीभाठा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह अक्टूबर 2025 में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उत्तई के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर नरेन्द्र मोलन के द्वारा अनावेदिका किरण भारत सागर कनिष्ठ सचिवीय सहायक के विरूद्ध वित्तीय एवं लेखा संबंधी अनियमितता के संबध में पत्र खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, निकुम जिला दुर्ग को प्राप्त होने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम द्वारा जांच समिति गठन किया गया।

जांच समिति द्वारा जांच रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई के जीवनदीप समिति एवं जननी सुरक्षा योजना के शासकीय खातों में 2606057.64 रुपए राशि का अनियमित्त आहरण कर कनिष्ठ सचिवीय सहायक (जेएसए) किरण भारत सागर द्वारा अपने स्वंय के बैंक खाता एवं परिचितों के नाम पर अंतरण किया गया है। इसका सत्यापन बैंक से प्राप्त खाता स्टेटमेंट के आधार पर किया गया। रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपिया कनिष्ठ सचिवीय सहायक (जेएसए) किरण भारत सागर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उत्तई के शासकीय मद से गबन एवं धोखाधड़ी करना स्वीकार किए। इस राशि को 4 लाख रुपये बजाज फायनेंस, 5 लाख रुपए नावी फायनेंस, 1 लाख रुपए यूनिटी बैंक, 1 लाख 40 हजार रुपए मनी व्यू लोन कंपनी, 60 हजार रुपए ग्रामीण कूट बैंक, 70 हजार रुपए श्रीराम फायनेंस, 40 हजार रुपए सिम्स प्रायवेट कंपनी में अपने लिये गये ऋण में जमा करना बताई। इसी प्रकार उक्त राशि से एक बाइक टीव्हीएस को क्रय करना तथा 2,88,000 रुपए जननी सुरक्षा योजना एवं जीवनदीप समिति में जमा करना स्वीकार की। आरोपिया किरण भारत सागर से बैंक ऑफ इंडिया के खाता का पासबुक, चेकबुक एवं पेनकार्ड, मोबाइल जब्त कर रिमांड पर भेजा गया है।
