सीजीपीएससी फर्जीवाड़ा केस: मीशा कोशले और दीपा आदिल को सीबीआई कोर्ट से जमानत

सीजीपीएससी फर्जीवाड़ा केस: मीशा कोशले और दीपा आदिल को सीबीआई कोर्ट से जमानत

रायपुर। सीजीपीएससी फर्जीवाड़ा मामले में मीशा कोशले और दीपा आदिल को सीबीआई कोर्ट से राहत मिली है। दोनों ने जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन किया था। बचाव पक्ष का तर्क था कि इसी केस में शामिल बाकी आरोपी पहले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत पा चुके हैं, इसलिए समान आधार पर इन्हें भी राहत दी जानी चाहिए।

दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत मंजूर की। मीशा कोशले और दीपा आदिल रिश्ते में टामन सिंह सोनवानी की बहू और भतीजी बताई जाती हैं।

याद दिला दें कि इस घोटाले में सुप्रीम कोर्ट चार आरोपियों नितेश सोनवानी, साहिल सोनवानी, शशांक गोयल और भूमिका कटियार को जमानत दे चुका है। ये सभी कई महीनों से रायपुर जेल में थे।

उधर केस के मुख्य आरोपी, पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक अब भी रायपुर जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।