जाति प्रमाणपत्र विवाद, BJP विधायक को कलेक्टर ने किया तलब

वाड्रफनगर. प्रतापपुर सीट से भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते की मुश्किल बढ़ गई है. उन पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र लेने का आरोप लगा है. इसी मामले में जिला कलेक्टर ने उन्हें नोटिस जारी कर सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा है. सुनवाई 27 नवंबर को जिला स्तरीय छानबीन समिति करेगी.

यह विवाद उस वक्त उभरा जब आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि पोर्ते ने पति पक्ष के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनवाया है. उनका कहना था कि प्रमाण पत्र पिता पक्ष से जारी होता है. आरोप यह भी है कि इसी कथित फर्जी दस्तावेज के आधार पर उन्होंने आदिवासी आरक्षित सीट से चुनाव लड़ा.

गोंड समाज की जयश्री सिंह ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. हाईकोर्ट ने 17 जून 2025 को जिला और राज्य स्तरीय छानबीन समितियों को जांच का निर्देश दिया था. इसके बाद बलरामपुर की जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने विधायक को तीन बार नोटिस भेजा और मूल कागजात पेश करने को कहा. अब 27 नवंबर की सुनवाई इस पूरे केस की दिशा तय कर सकती है.
