धारदार चाकू से दहशत फैलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमकाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू बरामद कर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि बैजनाथ पारा रोड पर खाली प्लॉट के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर राहगीरों को डरा रहा है। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी डेरहलाल साहू (34 वर्ष) निवासी शास्त्री चौक दुर्ग को पकड़ लिया। उसके पास से धारदार चाकू बरामद किया गया। इसी तरह गंजपारा हनुमान मंदिर के पास आरोपी धीरज ठाकुर, सिकोला बस्ती तालाब के पास आरोपी योगेश मरकाम और बीडी कॉलोनी बुद्ध विहार के पास आरोपी तुलेश बघेल उर्फ मोटू को पुलिस ने पकड़ा। चारों आरोपियों के पास से धारदार चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपी का नाम:-
(1) डेरहालाल साहू निवासी शास्त्री चैक देवांगन किराना दुकान के पास दुर्ग
(2) धीरज कुमार ठाकुर निवासी मुकुंद भवन के पास पिपरा पार्क दुर्ग
(3) योगेश मरकाम पता सिकोला बस्ती
(4) तुलेश बघेल उर्फ मोटू पता बजरंग पारा उरला जिला दुर्ग