बैंक खातों में सायबर फ्राड के रुपए का लेन देन, सुपेला और नंदिनी से पकड़े गए तीन आरोपी

भिलाई। थाना सुपेला और नंदिनी थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए बैंक खातों में सायबर फ्राड के रुपए का लेन देन करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है जिसमें बताया गया कि आवेदक शिव कुमार साव जिसका अकाउंट उत्कर्ष स्माॅल फायनेंस बैंक में है। उसने थाना आकर बताया कि वह अपने अकाउंट को इस्तेमाल करने हेतु अपने जीजा सुधीर साव को दिया है। बाद में आवेदक को पता चला कि उसका जीजा सुधीर साव पिता बैजनाथ साव उम्र 38 वर्ष उस अकाउंट को धोखाधडी से प्राप्त पैसों के उपयोग के लिये कर रहा है। उक्त म्यूल अकाउंट में 30000 रूपये ठगी का पैसा जमा हुआ है जो मेरी जानकारी में है। जिस पर आरोपी सुधीर साव को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू से आरक्षक चित्रसेन साहू, राजकुमार चंद्रा, जावेद, संजय, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, आरक्षक संतोष राय की सराहनीय भूमिका रही है।