भागवत कथा के माध्यम से समाज में फैली अंधकार और अज्ञानता को दूर किया जा सकता है-विधायक ललित चन्द्राकर

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आशीष नगर रिसाली उरला नहर रोड दुर्ग में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महापुराण कथा में शामिल होकर व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना किया।

इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और लोगों को जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के माध्यम से समाज में फैली अंधकार और अज्ञानता को दूर किया जा सकता है और लोगों को भगवान की भक्ति और सेवा का मार्ग दिखाया जा सकता है।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि वे हमेशा से ही समाज के विकास और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं और आगे भी इस दिशा में काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करने वाले आयोजकों को वे बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह आयोजन समाज में एक नई जागरूकता और सकारात्मकता का संचार करेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू जंघेल, विधायक प्रतिनिधि गोविंद साहू, पार्षद मनीष यादव विधि यादव रमा साहू,दशरथ साहू, विपिन सिंह आर एस शर्मा बाबू पाण्डे राकेश त्रिपाठी, विष्णु शर्मा, प्रेम साहू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और श्रीमद् भागवत कथा का लाभ उठाया।

