नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई से टैक्स वसूली में आई तेजी

नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई से टैक्स वसूली में आई तेजी

दुर्ग। नगर निगम दुर्ग ने बकाया जल कर वसूली को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश के बाद राजस्व टीम लगातार वार्डों में अभियान चला रही है। निगम का साफ कहना है कि भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसी कार्रवाई के दौरान वार्ड 05 में टीम ने दबावात्मक कदम उठाए। इसके बाद जीव रिखन पिता लाल गुप्ता ने 9,952 रुपये जमा किए।

वार्ड 32 में भी अभियान का असर दिखा। कई उपभोक्ताओं ने बकाया राशि तुरंत जमा की। चंदा बाई पति चांद मल जैन ने 28,915 रुपये जमा किए।  महानंद साव से 7,200 रुपये की वसूली हुई। राजेश्वरी पति जगदीश ने 33,390 रुपये जमा किए। जयलाल लक्ष्मण साव ने 62,630 रुपये का चेक दिया। निगम अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं को कई दिनों से नोटिस भेजे जा रहे थे। भुगतान नहीं होने पर अब सीधी कार्रवाई की जा रही है। उनका कहना है कि सख्ती बढ़ने से लोग समय पर जल कर जमा करेंगे और इससे निगम के राजस्व में सुधार होगा।