भिलाई को मिली 51.41 करोड़ की सौगात: सड़कों से लेकर सेंट्रल लाइब्रेरी तक होगा विकास

भिलाई को मिली 51.41 करोड़ की सौगात: सड़कों से लेकर सेंट्रल लाइब्रेरी तक होगा विकास

भिलाईनगर। भिलाई शहर के नागरिकों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयासों और नगर निगम भिलाई द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के आधार पर राज्य सरकार ने अधोसंरचना, मुख्यमंत्री नगरोत्थान एवं सेंट्रल लाइब्रेरी योजना के तहत लगभग 51.41 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव द्वारा विधायक रिकेश सेन को भेजे गए पत्र के अनुसार, प्रमुख स्वीकृत कार्यों में शामिल हैं:

  1. नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन तक रोड निर्माण व विद्युतीकरण – ₹3.22 करोड़
  2. भिलाई नगर रेलवे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक रोड निर्माण व विद्युतीकरण – ₹3.84 करोड़
  3. जवाहर मार्केट का उन्नयन एवं विकास कार्य – ₹7 करोड़
  4. मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत अतिरिक्त कार्यों के लिए – ₹25.92 करोड़
  5. 500 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग ज़ोन परिसर निर्माण हेतु – ₹11.42 करोड़

इन कार्यों के पूर्ण होने पर भिलाई नगर क्षेत्र में सड़कों की गुणवत्ता, प्रकाश व्यवस्था और शहरी सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। विशेष रूप से सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग ज़ोन का निर्माण क्षेत्र के युवाओं को शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाएगा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को एक सकारात्मक माहौल प्रदान करेगा।