भिलाई में महिलाओं को रोजगार का मौका: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन आमंत्रित
ICDS भिलाई-02 द्वारा वार्ड क्रमांक 24 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित। पात्र महिलाओं को 17 से 31 जुलाई तक कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा। 12वीं पास, स्थानीय निवासी और विशेष श्रेणी की महिलाओं को मिलेगा लाभ।

दुर्ग, 16 जुलाई 2025। एकीकृत बाल विकास परियोजना (ICDS) भिलाई-02 के अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा के वार्ड क्रमांक 24 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एवं पात्र आवेदिकाएं 17 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक आवेदन जमा कर सकती हैं।
परियोजना अधिकारी के अनुसार, आवेदन ICDS कार्यालय भिलाई-02, नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा रोड, भिलाई-03 में कार्यालयीन समय (प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक) में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक द्वारा जमा किया जा सकता है। शासकीय अवकाश के दिन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, और अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
पात्रता और शर्तें इस प्रकार हैं:
???? आयु सीमा: 18 से 44 वर्ष (अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/संगठिका को 3 वर्ष की छूट)
???? निवास: आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
???? निवास प्रमाण पत्र: वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम या वार्ड पार्षद/पटवारी द्वारा प्रमाण-पत्र आवश्यक।
???? शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 12वीं पास
???? अतिरिक्त वरीयता: अनुभव, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन, अनुसूचित जाति/जनजाति, विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को अतिरिक्त अंक