दुर्ग में फौजी की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

दुर्ग में फौजी की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

दुर्ग. आर्मी जवान की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान प्रीति सिंह के रूप में हुई है। महिला के पति मुकेश सिंह आर्मी में पदस्थ हैं. मृतका के कमरे का दरवाजा सास, ससुर ने काफी देर तक खटखटाया, नहीं खोलने पर पुलिस की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा महिला फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. घटना स्थल से कोई सुसाइडल नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. टीआई केशव कोसले ने कहा कि सूचना मिली थी कि आर्मी जवान की पत्नी ने रूम बंद कर फांसी लगा ली है। घटनास्थल पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के भेजा। परिजनों के कथन के बाद ही सुसाइड की वजह स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।