नेवई में 2.25 लाख की चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। थाना नेवई क्षेत्र में हुई 2 लाख 25 हजार रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

घटना 29 दिसंबर 2025 की है। मैत्री नगर फेस छह निवासी उमाकांत यादव की दुकान के कैश काउंटर का गल्ला तोड़कर अज्ञात चोरों ने वहां रखे रुपये चुरा लिए थे। चोरों ने एक लाकर से 500 के नोटों के चार बंडल, करीब दो लाख रुपये और दूसरे हिस्से से सिक्के व अन्य नोट मिलाकर करीब 25 हजार रुपये ले गए थे। कुल रकम करीब 2.25 लाख रुपये बताई गई थी।

पीड़ित की शिकायत पर थाना नेवई में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम तेजेश्वर जांगड़े उर्फ चिंटू, राकेश यादव उर्फ पाकू और गोपी किशन साहू हैं। तीनों ग्राम धनौरा थाना पदमनाभपुर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने तीनों को 11 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी 1- तेजेश्वर जांगड़े उर्फ चिंटू, उम्र 20 साल निवासी ग्राम धनौरा थाना पदमनाभपुर 2- राकेश यादव उर्फ पाकू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धनौरा थाना पदमनाभपुर 3- गोपी किशन साहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम धनौरा थाना पदमनाभपुर।

