उप सरपंच पद के लिए 'मोटरसाइकिल सौदेबाज़ी', 9 पंचों को दी गई प्लेटिना बाइक – न्याय प्रक्रिया में देरी से बढ़ा विवाद

ग्राम पंचायत मारोदरहा में उप सरपंच पद पाने के लिए 9 पंचों को कथित रूप से मोटरसाइकिलें दी गईं। शिकायत के बावजूद SDM कोर्ट में सुनवाई टलती जा रही है। ऑडियो रिकॉर्डिंग से भ्रष्टाचार की पुष्टि संभव।

उप सरपंच पद के लिए 'मोटरसाइकिल सौदेबाज़ी', 9 पंचों को दी गई प्लेटिना बाइक – न्याय प्रक्रिया में देरी से बढ़ा विवाद

रायगढ़। जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत ग्राम पंचायत मारोदरहा में उप सरपंच पद को लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। 10 मार्च 2025 को हुए उप सरपंच चुनाव में पंचों की कथित खरीद-फरोख्त और मोटरसाइकिल के बदले वोट की घटना ने पंचायत राजनीति में भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर पेश की है। आरोप है कि दिनेश डनसेना, जो उप सरपंच पद के इच्छुक थे, उन्होंने 9 निर्वाचित पंचों को "प्लेटिना मोटरसाइकिल" का लालच देकर अपने पक्ष में मतदान करवाया। यह मोटरसाइकिलें अरुण ऑटो, चंद्रपुर, जिला सक्ती से खरीदी गईं और चुनाव से पूर्व वितरित कर दी गईं।

वोट के बदले मोटरसाइकिल लेने वाले पंचों के नाम भी सामने आए हैं:

  • हुलसी बाई (वार्ड 11)

  • शकुंतला पटेल (वार्ड 12)

  • गंधरवी चौहान (वार्ड 15)

  • तेजराम उनसेना (वार्ड 1)

  • शक्राजीत साहू (वार्ड 2)

  • मोंगरा साहू (वार्ड 4)

  • संजय सिदार (वार्ड 7)

  • सुनीता सिदार (वार्ड 8)
    (एक नाम अधूरा बताया गया है, संभवतः सूची में नौवां नाम)

विरोधी पक्ष ने इस सौदेबाज़ी के खिलाफ न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन मामला न्यायिक प्रक्रिया में लापरवाही का शिकार हो गया। एसडीएम कोर्ट, बरमकेला से संबंधित फाइल समय पर न्यायालय नहीं पहुंच सकी, जिससे तय तिथि पर सुनवाई नहीं हो पाई। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि यह देरी सुनियोजित है और आरोपित को राहत देने की कोशिश हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले से जुड़ी कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई हैं, जिनमें कथित रूप से सौदेबाज़ी की पुष्टि होती है। अगर ये प्रमाणित होती हैं, तो यह मामला ग्राम पंचायत स्तर पर चुनावी भ्रष्टाचार का एक शर्मनाक उदाहरण बन जाएगा। शिकायतकर्ता साक्ष्य और गवाहों की सूची के साथ तैयार हैं, लेकिन बार-बार सुनवाई टलने से मामला खिंचता जा रहा है और न्याय मिलने में विलंब हो रहा है। अब सबकी निगाहें अगली सुनवाई की तारीख पर टिकी हैं।