घोरारी गांव के तालाब में छिपाकर रखा था 90 बोरी महुआ लहान, पुलिस व आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

घोरारी गांव के तालाब में छिपाकर रखा था 90 बोरी महुआ लहान, पुलिस व आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

रानीतराई। ग्राम घोरारी में अवैध महुआ शराब के मामले पर लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की।

बुधवार को छापेमारी के दौरान बंधवा तालाब में छिपाकर रखी गई करीब 90 बोरी महुआ लहान बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। टीम लंबे समय से इस इलाके में अवैध शराब गतिविधियों पर नजर रख रही थी। जांच के दौरान पता चला कि लहान को तालाब में दबाकर छिपाया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी मात्रा को बाहर निकलवाया और नियमों के अनुसार नष्ट किया। थाना रानीतराई पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार में शामिल लोगों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।