बिजली चोरी: इस सांसद पर लगा 1.91 करोड़ का जुर्माना
संभल। उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद पर 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।सांसद के घर 16 किलोवाट से ज्यादा भार चेकिंग में मिला था।सांसद और पूर्व सांसद के नाम से दो-दो किलोवाट के दो मीटर लगे थे। अन्य भार को बिजली चोरी मानते हुए जुर्माना लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक सपा के संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय में स्थित घर में बिजली चोरी पकड़े जाने पर बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। सांसद को नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया गया है।
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जुर्माना तय होने के बाद सांसद को नोटिस जारी किया गया है। तय समय सीमा में सांसद को जवाब देना है। यदि वह तय समय सीमा में जवाब नहीं देते हैं तो आगे की कार्रवाई होगी।