चार मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी

पंजाब। पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक युवक और एक युवती की मौत हो गई है। युवती की पहचान दृष्टि वर्मा (20 वर्ष) पुत्री स्वर्गीय भगत वर्मा निवासी ठियोग, हिमाचल प्रदेश और युवक की पहचान अभिषेक (30 वर्ष) के रूप में हुई। बिल्डिंग गिरने के बाद युवती को गंभीर हालत में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) द्वारा मलबे से बचाया गया और सोहाना अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।  वहीं मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि निर्माणाधीन इमारत के गिरने के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ढेर साल पहले हुई थी युवक की शादि
रविवार सुबह अभिषेक का शव बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि युवक उस बिल्डिंग में जिम गया हुआ था। अभिषेक जीरकपुर की सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था। वहीं उस की पत्नी कोमल टीचर है। दोनों सोहाना गांव में किराए के मकान में रहते थे। दोनों की शादी अभी डेढ़ साल पहले ही हुई थी।