Forest Rest House में अश्लील डांस का खुलासा: डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड, रेंजर को नोटिस

Forest Rest House में अश्लील डांस का खुलासा: डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड, रेंजर को नोटिस

सूरजपुर से एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां वन विभाग के शासकीय रेस्ट हाउस को रंगीन महफिल और अश्लील डांस का अड्डा बना दिया गया।

सूरजपुर जिले के कुमेली वाटरफॉल, जो एक पर्यटन स्थल है, उसके पास बने फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में रात के समय महिला डांसरों द्वारा भड़काऊ कपड़ों में अश्लील नृत्य कराया गया। इस पूरी महफिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि आर्केस्ट्रा बज रहा है, डांसर मंच पर अश्लील अंदाज में नाच रही हैं और वहां मौजूद लोग खुलेआम उन पर पैसे लुटा रहे हैं। कई लोग खुद भी डांसरों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी भी दिखाई दे रहे हैं।प्राथमिक जांच के बाद डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और महिला फॉरेस्टर शैलेश टीना लकड़ा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि उस समय के रेंजर आरसी प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जांच में सामने आया है कि वीडियो करीब डेढ़ से दो साल पुराना है और उस वक्त यहां एक जनपद सदस्य द्वारा पार्टी आयोजित की गई थी। चौकीदार के बयान के मुताबिक, रेस्ट हाउस की चाबी तत्कालीन रेंजर के पास रहती थी और उन्हीं के जरिए नेताओं को दी जाती थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ तुलेश्वर साहू ने वीडियो की फोरेंसिक जांच के लिए एसपी सूरजपुर को पत्र भी भेजा है, ताकि यह साफ हो सके कि वीडियो कब का है और उसमें कौन-कौन लोग शामिल थे।