दुर्ग में रातभर काम्बिंग गश्त, 24 स्थायी और 40 फरार वारंटी गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने देर रात बड़ा अभियान चलाया। 7 जनवरी की रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक शहरी क्षेत्र के सभी थाना और चौकी इलाकों में काम्बिंग गश्त की गई। अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

इस दौरान कुल 24 स्थायी वारंट और 40 गिरफ्तारी वारंटों की तामीली की गई। गिरफ्तार वारंटियों को जेल भेजा गया। अलग अलग थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई, जिसमें दुर्ग, सुपेला, जामुल, भिलाई नगर, मोहन नगर, नेवई, वैशाली नगर, कुम्हारी और अन्य इलाके शामिल रहे।

काम्बिंग गश्त के दौरान 102 गुंडा बदमाशों और 39 निगरानी बदमाशों की भी चेकिंग की गई। पुलिस ने सभी को मौके पर बुलाकर चेतावनी दी और आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी।
रात में बिना कारण घूम रहे 60 संदिग्धों से पूछताछ की गई। उनकी पहचान दर्ज कर उन्हें समझाइश दी गई।
यह पूरी कार्रवाई थाना और चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में की गई। राजपत्रित अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर अभियान की मॉनिटरिंग की। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि जिले में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे।

