सर्विस रोड से हटाए गए खड़े वाहन, ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

सर्विस रोड से हटाए गए खड़े वाहन, ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

भिलाई। ट्रैफिक पुलिस ने सर्विस रोड पर बेतरतीब ढंग से वाहन पार्किंग कर आवागमन बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान 13 बाइक और कारों पर कार्रवाई की गई, साथ ही एक कंडम कार को जब्त किया गया। 

बुधवार को ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक युवराज साहू और यातायात पुलिस टीम ने सुपेला चौक से पावर हाउस तक अभियान चलाया। सर्विस रोड पर खड़े वाहन हटाए गए और कई वाहनों को क्रेन की मदद से उठाकर ले जाया गया। पांच रास्ता जीई रोड किनारे, सुपेला सिविल अस्पताल और तीन दर्शन मंदिर के पास खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई। अचानक पुलिस कार्रवाई से गलत तरीके से पार्किंग करने वालों में हड़कंप की स्थिति बन गई।

सुपेला अस्पताल के पास स्थित शो-रूम के बाहर खड़े वाहनों को चेतावनी देकर हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों से सर्विस रोड पर वाहन खड़ा न करने की अपील भी की।