विदेश में बैठे साइबर ठगों के लिए काम करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार

आगरा। आगरा में साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। साइबर सेल की टीम ने ताजगंज के फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल पर दबिश देकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये सभी विदेश में बैठे साइबर ठगों के लिए काम करते थे और भोले-भाले लोगों को झांसा देकर उनके नाम पर 75 लाख से 10 करोड़ की लिमिट वाले म्यूल एकाउंट खुलवाते थे।

खातों में ठगी की रकम आते ही आरोपी उसे चीनी ऐप और डिवाइस की मदद से मिनटों में क्रिप्टोकरेंसी और डॉलर में बदलकर 40 से 50 अलग-अलग म्यूल एकाउंट में ट्रांसफर कर देते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग के एक सदस्य देवेंद्र दुबई से इसी काम का प्रशिक्षण लेकर लौटा था। खाते खुलवाने पर ठग एजेंटों को दो प्रतिशत कमीशन दिया जाता था।

DCP आदित्य सिंह के अनुसार, साइबर सेल को सूचना मिली थी कि होटल जिमी में कुछ लोग रुके हैं और विदेशी ठगों के लिए खाते उपलब्ध कराने की तैयारी में हैं। सूचना की पुष्टि के बाद देर रात एक बजे दबिश दी गई और रनवीर भार्गव, सौरभ चौधरी, अनुज, राहुल कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह, अजय कुमार, ध्रुवनाथ प्रताप सिंह और चिरंजीवी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले चार लोग भागने में सफल रहे, जिनमें भीलवाड़ा के एक व्यक्ति के साथ वरुण, राहुल और जय के नाम सामने आए हैं। पकड़े गए आरोपियों में से दो केस पहले भी साइबर अपराध में दर्ज हैं। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।
