ई-चार्जिंग स्टेशन में लगी आग से दो लोगों की जलकर मौत

ई-चार्जिंग स्टेशन में लगी आग से दो लोगों की जलकर मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा में ई-चार्जिंग स्टेशन में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 6.40 मिनट पर दमकल विभाग को शाहदरा के मोती राम रोड पर राम मंदिर के पास ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। 400 वर्ग गज के टिन शेड के नीचे ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग लगी थी। आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, दो जले हुए शव मिले है। चार लोगों का जीटीबी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।