झूठी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नाम बदलकर छिपा था, दुर्ग पुलिस ने पकड़ा

झूठी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नाम बदलकर छिपा था, दुर्ग पुलिस ने पकड़ा

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में झूठी शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और बलौदाबाजार के गीतपुरी इलाके में नाम बदलकर छिपकर रह रहा था।

मामला 19 नवंबर 2025 का है। जामुल निवासी महिला ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी की जान पहचान रायपुर निवासी हेमंत अग्रवाल से हुई थी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने साथ पत्नी की तरह रखा। बाद में जब युवती उसके साथ नहीं रहना चाहती थी, तो आरोपी उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया।

शिकायत के आधार पर जामुल थाना में अपराध क्रमांक 918/2025 के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया और अलग-अलग जगहों पर छिपता रहा।

जामुल पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बलौदाबाजार जिले के गीतपुरी गांव में नाम बदलकर रह रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर घेराबंदी की और हेमंत कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।

आरोपी-हेमंत अग्रवाल, उम्र 41 साल, अम्लेश्वर जिला दुर्ग