प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़, 412 नशीली टैबलेट के साथ 4 आरोपी पकड़े गए

भिलाई। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी और बिक्री के नेटवर्क का खुलासा किया है। थाना उतई पुलिस ने 412 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नगद रकम भी जब्त की गई है।

दिनांक 9 जनवरी 2026 को थाना उतई पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सेलूद धान मंडी के पास दो युवक और एक अन्य व्यक्ति नीले रंग की मोटरसाइकिल में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट रखकर बिक्री कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद एसीसीयू और उतई पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम त्रिलोकी यादव निवासी ग्राम सेलूद थाना उतई, चेमन विश्वकर्मा और हकीम खान निवासी इंदिरा नगर कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी बताया। तलाशी के दौरान आरोपी त्रिलोकी यादव के पास से उसकी पेंट की जेब में रखी दो पत्तियां प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बरामद की गईं। वहीं मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 AL 4236 में रखी प्लास्टिक बोरी से 364 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये टैबलेट प्रतिबंधित नशीली दवा हैं। आरोपी त्रिलोकी यादव ने यह टैबलेट हकीम खान से खरीदना स्वीकार किया। वहीं चेमन विश्वकर्मा और हकीम खान ने बताया कि वे ये नशीली टैबलेट रायपुर निवासी मोहम्मद कैश से मंगाते थे। मोबाइल के माध्यम से आपसी समन्वय कर नशीली दवाओं की सप्लाई की जाती थी। आरोपियों की निशानदेही पर रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से मोहम्मद कैश को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से भी प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बरामद की गई। कुल मिलाकर पुलिस ने 412 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, 3 मोबाइल फोन, नगद रकम और मोटरसाइकिल जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 1 लाख 37 हजार 200 रुपये बताई गई है। जब्त की गई टैबलेट का परीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर से कराया गया, जिसमें इन्हें प्रतिबंधित नशीली दवा घोषित किया गया। प्रकरण में थाना उतई पुलिस द्वारा एंड टू एंड कार्रवाई करते हुए पूरे सप्लाई नेटवर्क की कड़ी को जोड़ा गया है। मामले में अन्य पहलुओं से भी जांच जारी है। पुलिस ने चारों आरोपियों त्रिलोकी यादव, चेमन विश्वकर्मा, हकीम खान और मोहम्मद कैश को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(ख) और 8(सी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। अपराध क्रमांक 11/2026 दर्ज किया गया है।
आरोपियो का नाम पता – (1) त्रिलोकी यादव पिता देवनाथ यादव उम्र 27 वर्ष पता सतनामी पारा ग्राम सेलूद थाना उतई जिला दुर्ग (2) चेमन विश्वकर्मा पिता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष पता इंदिरा नगर, कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी (3) हकीम खान पिता हनीफ खान उम्र 24 वर्ष पता इंदिरा नगर, कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी (4) मोहम्मद कैश पिता मोहम्मद अकरम उम्र 28 वर्ष पता संजय नगर, सोहेल किराना दुकान के पास, थाना टिकरापारा जिला रायपुर

