दुर्ग जिला अरबन सर्विस सोसायटी की 69 कंडम सिटी बसों की नीलामी, एमएसटीसी पोर्टल पर प्रक्रिया शुरू

भिलाईनगर। दुर्ग जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी की 69 कंडम सिटी बसों की नीलामी की जा रही है। इन बसों की नीलामी मेटल स्क्रैप ट्रेड कार्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी) के माध्यम से की जाएगी।

जिन खरीदारों को बसें खरीदनी हैं, वे केवल एमएसटीसी पोर्टल पर पंजीकृत बिडर होने पर ही नीलामी में हिस्सा ले सकेंगे। नीलामी प्रक्रिया ऑक्शन क्रमांक 25-26/53782 के तहत आयोजित की गई है।

यह नीलामी 9 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आयोजित होगी। संबंधित बिडर निर्धारित समय के भीतर पोर्टल के माध्यम से अपनी बोली लगा सकेंगे।

