विधायक ललित चंद्राकर ने छात्राओं को दी साइकिल, कहा-हर बेटी आगे बढ़े, यही असली दीपावली

विधायक ललित चंद्राकर ने छात्राओं को दी साइकिल, कहा-हर बेटी आगे बढ़े, यही असली दीपावली

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल मतवारी की 46 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरित की। साइकिल मिलने पर छात्राओं ने खुशी जताते हुए साइकिल की घंटी बजाकर विधायक का अभिवादन किया। इस मौके पर छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई गई।  कार्यक्रम के दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने विधायक निधि से 2 लाख रुपए की लागत से निर्मित किचन शेड का पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया और शाला परिवार को समर्पित किया।  छात्राओं ने बताया कि पहले उन्हें रोजाना एक किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था, लेकिन अब साइकिल मिलने से समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधायक ललित चंद्राकर का आभार व्यक्त किया।  विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाली अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राओं को निःशुल्क साइकिल दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा देना और उन्हें स्कूल आने-जाने के लिए प्रोत्साहित करना है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान का असर अब हर जगह दिख रहा है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और सरकार उन्हें उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता भी दे रही है।  

विधायक ने कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ शरीर में स्वच्छ मन का निवास होता है,” इसलिए अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे स्कूल परिसर को हराभरा रखें और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण करें।  दीपावली के अवसर पर उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संदेश देते हुए कहा कि “लोकल कारीगरों से सामान खरीदें, ताकि अपने ही क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके।”  उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ग्रामीणों ने स्कूल में किचन शेड निर्माण की मांग की थी, जो अब पूरा हो गया है। इससे अब मध्यान्ह भोजन तैयार करने में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। विधायक ने कहा कि “आपके गांव में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं होगी, सभी काम प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे।”  कार्यक्रम में सरपंच द्रोपती साहू, उपसरपंच टेकराम साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष कमलेश साहू, विधायक प्रतिनिधि लीलाधर साहू, प्रधान पाठक अनिल कुमार साहू, प्राचार्य एम.डी. चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्कूली बच्चे और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।