दिनदहाड़े अधिवक्ता की हत्या, थाना से चंद कदमों की दूरी पर अपराधियों ने मारी गोली

दिनदहाड़े अधिवक्ता की हत्या, थाना से चंद कदमों की दूरी पर अपराधियों ने मारी गोली

पटना। राजधानी पटना में रविवार दोपहर को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रेनिंग कॉलेज के समीप अशोक राजपथ स्थित इंडियन बैंक परिसर के पास लगभग तीन बजे हथियारबंद अपराधियों ने अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी।

गौर करने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना सुलतानगंज थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई, जो कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिवक्ता चाय पीने के लिए निकले थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जितेंद्र कुमार को आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार, एएसपी अतुलेश झा सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ जारी है।

सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि हत्या की जांच कई पहलुओं से की जा रही है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या की वजह क्या थी, लेकिन जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोगों में पुलिस प्रशासन को लेकर नाराजगी देखी जा रही है, वहीं अधिवक्ता समुदाय में भी आक्रोश है।