दो जुए की फड़ में दुर्ग पुलिस की रेड, 18430 रुपए के साथ 13 जुआरी गिरफ्तार

दो जुए की फड़ में दुर्ग पुलिस की रेड, 18430 रुपए के साथ 13 जुआरी गिरफ्तार

दुर्ग। कोतवाली थाना पुलिस ने पोलसायपारा व हटरी बाजार दुर्ग में दबिश देकर सट्टा खेलाने वाले 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम 18430 रुपए बरामद की गई है।

थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा दिनांक 04.07.2025 को जामा मस्जिद के पीछे हटरी बाजार दुर्ग में पहुंचकर घेराबंदी कर सट्टा पट्टी लिखते व खिलवाते हुए कुल 10 आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया। मो. नासिर के कब्जे से एक सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंक लिखा हुआ एक डाट पेन तथा नगदी रकम 6250/- रूपये, मो. हनीफ के कब्जे से एक सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंक लिखा हुआ एक डाट पेन तथा नगदी रकम 250 /- रूपये, सुरेश साहू के कब्जे से एक सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंक लिखा हुआ एक डाट पेन तथा नगदी रकम 220/- रूपये, शफी अख्तर के कब्जे से एक सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंक लिखा हुआ एक डाट पेन तथा नगदी रकम 4600/- रूपये जब्त की गई ।

इसी तरह गौतम यादव के कब्जे से एक सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंक लिखा हुआ एक डाट पेन तथा नगदी रकम 270/- रूपये, सुनील राय के कब्जे से एक सट्टा पट्टी जिसमे विभिन्न अंक लिखा हुआ एक डाट पेन तथा नगदी रकम 6200 रूपये, संजीव सोनी के कब्जे से एक सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंक लिखा हुआ एक डाट पेन तथा नगदी रकम 290/- रूपये, शक्ति सेंदरे के कब्जे से एक सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंक लिखा हुआ एक डाट पेन तथा नगदी रकम 120/- रूपये, नाज बेगम के कब्जे से एक सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंक लिखा हुआ एक डाट पेन तथा नगदी रकम 110 रूपये, ज्योति राय के कब्जे से एक सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंक लिखा हुआ एक डाट पेन तथा नगदी रकम 120/- रूपये कुल जुमला नगदी रकम 18430/- रूपये पकड़ाया* ठीक उसी प्रकार *मोह. जहीर के घर के सामने पोलसायपारा दुर्ग में पहुंचकर घेराबंदी किया जहां पर कुछ लोग बैठकर सट्टा पट्टी लिख रहे थे, रेड कार्यवाही के दौरान सट्टा खेलने वाले मौके से भाग गये तथा मौके पर 3 आरोपी को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया। आरोपी *खिलेश्वर यादव के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी विभिन्न अंको में लिखा हुआ एक डाट पेन नगदी रकम 950 रूपये, आरोपी फिरोज अली के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी विभिन्न अंको में लिखा हुआ एक डाट पेन नगदी रकम 1090 रूपये, व आरोपी मोह. जहीर के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी विभिन्न अंको में लिखा हुआ एक डाट पेन नगदी रकम 780 रूपये कुल जुमला 03 नग सट्टा पट्टी 03 नग डाटपेन नगदी रकम 2820/- रूपये से पृथ्क पृथक जप्ती किया गया आरोपियो के इस कृत्य पर अपराध कायम कर घारा 06 छ.ग. जुआ प्रतिषेच अधि.2022 एवं 112(2) बीएनएस के तहत आरोपीगणो को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपीगणः-

(01) मो. नसीर उम्र 53 साल पता हटरी बाजार दुर्ग

(02) मो. हनीफ उम्र 62 साल पता पांच बिल्डिग दुर्ग

(03) सुरेश साहू उम्र 45 साल पता पटेल चौक दुर्ग

(04) शफी अख्तर उम्र 55 साल पता हटरी बाजार दुर्ग

(05) गौतम यादव उम्र 60 साल पता डिपरापारा दुर्ग

(06) सुनील राव उम्र 47 साल पता तकियापारा दुर्ग

(07) संजीव सोनी उम्र 40 साल पता इंदिरा कॉलोनी दुर्ग

(08) शशि सेंदरे उम्र 50 साल पता पोटिया रोड दुर्ग

(09) नाज बेगम उम्र 56 साल पता लुचकीपारा दुर्ग

(10) ज्योति राव उम्र 40 साल तकियापारा दुर्ग

(11) खिलेश्वर यादव 20 साल किन कसारीडीह दुर्ग

(12) फिरोज अली उम्र 45 साल साकिन तकियापारा दुर्ग

(13) मोह. जहीर उम्र 23 साल साकिन पोलसायपारा दुर्ग