दुर्ग में घर में लगी आग, अग्निशमन दल की तत्परता से बड़ा हादसा टला

दुर्ग में घर में लगी आग, अग्निशमन दल की तत्परता से बड़ा हादसा टला

दुर्ग। तड़के सुबह करीब 4 बजे मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शायरा बानु के घर में आग लगने की सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और तेज कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। समय रहते की गई कार्रवाई से आग आसपास के घरों तक फैलने से बच गई।

सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग से एक दमकल वाहन रवाना किया गया। मौके पर पहुँचे अग्निशमन कर्मियों ने साहसिक तरीके से धुएँ और आग से भरे घर में घुसकर पानी की बौछार की और एक गाड़ी पानी के जरिए आग को नियंत्रण में कर लिया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। मामले की जांच नगर पुलिस द्वारा की जा रही है।

अभियान का नेतृत्व जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। दल प्रभारी शरद मेश्राम थे। कार्रवाई में अग्निशमन कर्मचारी नागेश, धर्मेंद्र, खेमराज, डिव्हार, पवित्र और राहुल शामिल रहे। अग्निशमन दल की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई। राहत की बात यह रही कि घटना स्थल पर किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।