प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। ऑपरेशन विश्वास के तहत कुम्हारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 नग अल्प्राजोलम टैबलेट और 240 नग प्रॉक्सीलम स्पास कैप्सूल जब्त किए हैं। आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रामपुर चौराहा, पानी टंकी के पास अहिवारा रोड पर तीन युवक नशीली दवाइयों की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना के आधार पर कुम्हारी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद इकबाल, बृजेश कुमार पासवान और मोहम्मद नजरे आलम बताया। कानूनी प्रक्रिया के तहत तलाशी लेने पर उनके पास से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद हुईं। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने नशे की दवाइयां बेचने की बात स्वीकार की। इस मामले में थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 257/25 दर्ज करते हुए आरोपियों पर धारा 20(बी), 8(सी), 27(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
नाम आरोपी
01. मोहम्मद इकबाल उम्र 40 साल डीएमसी तालाब कुम्हारी
02. ब्रिजेश कुमार पासवान उम्र 27 साल रावतपुरा कॉलोनी भाठागांव।
03. मोहम्मद नजरे आलम उम्र 38 साल रायपुर

