नववर्ष सेलिब्रेशन को लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट, 600 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात

नववर्ष सेलिब्रेशन को लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट, 600 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात

दुर्ग। नए साल के जश्न को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने के लिए दुर्ग पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। होटल, रिसॉर्ट, बार और डीजे संचालकों की बैठक लेकर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने साफ किया है कि कार्यक्रम तय नियमों और अनुमतियों के दायरे में ही होंगे।

बैठक में संचालकों को कहा गया कि जहां पर भीड़ जुटती है, वहां सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। डीजे और साउंड सिस्टम का उपयोग निर्धारित समय और मानक के अनुसार ही किया जाएगा। होटल, ढाबा और बार संचालकों को पार्किंग के लिए अलग स्थान चिन्हित करने और हाईवे किनारे वाहन खड़े न करने के निर्देश दिए गए हैं। पार्किंग क्षेत्र में रोशनी और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था भी अनिवार्य की गई है। अश्लील गानों और ऊंची आवाज में साउंड सिस्टम चलाने पर कड़ी रोक लगाई गई है। साथ ही फायर सेफ्टी, इलेक्ट्रिसिटी ऑडिट और शॉर्ट सर्किट से बचाव की सुनिश्चित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

नववर्ष के मद्देनजर जिले में करीब 600 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 10 राजपत्रित अधिकारी और 25 निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। कुल 70 फिक्स चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके अलावा 45 पेट्रोलिंग वाहन और 09 अतिरिक्त पेट्रोलिंग टीमें तैनात की गई हैं। महिला बाइक पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है। राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने अनुविभागों में सुरक्षा व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग करेंगे। भीड़-भाड़ वाले धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। दुर्ग पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं और नए साल का जश्न शांतिपूर्वक मनाएं।