निधन- सतीश अग्रवाल

भिलाई। अग्रवाल समाज वैशाली नगर के महासचिव और वरिष्ठ समाजसेवी, उद्योगपति बजरंग लाल अग्रवाल खरसिया वाले पुत्र सतीश अग्रवाल का निधन 31 दिसंबर को हो गया। उनका अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान वैशाली नगर लोकंगन के सामने से 1 जनवरी को सुबह 10 बजे रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी। वे प्रतीक और यश अग्रवाल के पिता थे।



