तीजा परिवारिक मिलन समारोह मनाने रेलवे स्टाफ कर रही है जोरदार तैयारियां

भिलाई। छत्तीसगढ़िया रेल अधिकारी-कर्मचारी संगठन द्वारा 7 सितंबर को बीएमवाय चरोदा के सांस्कृतिक भवन में तीजा मिलन पारिवारिक समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल होंगे। अध्यक्षता कृष्णा चन्द्राकर सभापति नगर निगम भिलाई चरोदा करेंगे। विशिष्ट अतिथि निर्मल कोसरे महापौर भिलाई-चरोदा होंगे। बता दें कि कार्यक्रम के दिन चरोदा में मेला-मड़ई जैसा माहौल रहता है।
संगठन अध्यक्ष चेतन साहू व सचिव मनोज वर्मा ने बताया कि बीएमवाय चरोदा में पूरे रायपुर मण्डल के रेलवे स्टाफ द्वारा तीजा परिवारिक मिलन समारोह की तैयारियां जोरशोर से की जा रही है। छत्तीसगढ़िया रेलवे कर्मचारी अधिकारी संगठन द्वारा लगातार सभी विभागों व महिलाओं की बैठक ली जा रही है। आयोजन को सफल बनाने सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई। आयोजन के दौरान रेलकर्मियों द्वारा तीजा त्योहार के बाद समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं चम्मच दौड़, मटका फोड़, नारियल फेंक, म्युजिकल कुर्सी दौड़ भी आयोजित की जाती है।
वहीं महिलाओं का सोलह श्रृंगार, छत्तीसगढ़ी व धार्मिक गाना-नृत्य, छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में जोड़ों का रैंप वॉक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी तिजहारिन बहनों को छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार तीजा की साड़ी और प्रतियोगी बहनों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। छालीवुड स्टार दिलेश साहू, अनुकृति चौहान, दीपक साहू व अन्य कलाकार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। बच्चों व महिलाओं के लिए झूला व कई मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रेल कर्मचारियों द्वारा विगत 15 वर्षो से छत्तीसगढ़िया लोकपरम्परा व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्यों से यह आयोजित धूमधाम से किया जाता है।