दुर्ग में बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर 22 लाख रुपए की ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

दुर्ग। थाना पदमनाभपुर बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर 22 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस अधिकारी बनकर महिला से ठगी की थी। बुर्जग महिला ने पोस्ट आफिस से जमा एफडी को तोड़कर आरोपी को आरटीजीएस की थी। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते को फ्रीज किया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थीया सुभाषीनी जैम्स ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 02.07.2025 के 15:30 बजे प्रार्थीया के मकान में उसके मोबाईल नबंर 9300287425 पर मोबाईल नम्बर 9679722769 का फोन पर वॉटसअप कॉल आया और अपने आप को पुलिस अधिकारी बताया। आरोपी ने कहा कि आपके खाते में हवाला का 06 करोड़ 80 लाख रुपए जमा किया गया है। पुलिस आपको गिफ्तार करेगी। आपको इन्वेस्टीगेशन के लिए मुंबई आना पड़ेगा। बुजुर्ग महिला डरकर मुबंई नहीं आ पाउंगी बतायी। इसके बाद आरोपी ने अपने झांसे में लेकर दिनांक 01.07.2025 को आरटीजीएस के माध्यम से खाता धारक 100272165329 में 22,00,000 रुपए ट्रांसफर करवाया। उसके बाद बार - बार पैसा मांगने पर फोन आने पर प्रार्थीया द्वारा अपनी बहन की लड़के प्रतुल दास से फोन पर बात कराने पर प्रार्थीया को पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी हुआ है। प्रार्थीया के लिखित आवेदन पत्र पर अपराध कमांक 219/2025 धारा 318 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान आरोपी मोबाईल धारक 9679722769 का जानकारी हेतु सायबर सेल भिलाई में प्रतिवेदन दिया गया था। थाना खुर्सीपार के अपराध विवेचना में खुर्सीपार की टीम भीलवाड़ा राजस्थान गये हुए थे। विरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश पर आरोपी का पता तलाश कर पुछताछ हेतु थाना पदमनाभपुर लाया गया। आरोपी से पुछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया जो अपने नाम का खाता क 100272165329 इंडसइंड बैंक अजमेर रोड बस स्टेण्ड के आगे जिला व्यावर में खोलकर एवं सिम कार्ड नंबर 9679722769 को खरीद कर आकाश एवं राहूल को देना बताया। अपने नाम का सिम कार्ड एवं बैंक खाता एटीएम चेक बुक को आकाश कुमावत पिता गिरवार कुमावत पता झंझलिया चौक पिशनगंज अजमेर राजस्थान एवं राहूल के द्वारा उपयोग किया गया है आकाश के द्वारा कोरे चेक मे मेरा हस्ताक्षर कराकर रखना बताया जिससे 22,00,000 रूपये का लेनदेन किये है। आरोपी से अपने साथियों से बातचीत करने में उपयोग किये हुये रीयल मी मोबाईल पुराना इस्तेमाली किमती 7000 रुपए जिसमें एयरटेल 8239432634 को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 30.07.2025 को गिरफतार कर 12/08/2024 तक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी :- आकाश कुमावत पिता गिरवार कुमावत पता झंझलिया चौक पिशनगंज अजमेर राजस्थान