मुंगेली में कस्टम मिलिंग घोटाला: 14 राइस मिल सील, 12 हजार क्विंटल से ज्यादा धान जब्त

मुंगेली। जिले में कस्टम मिलिंग में गंभीर अनियमितताओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के बाद 14 राइस मिलों को सील कर दिया गया है और 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है। कुल 19 राइस मिलों के खिलाफ छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई चल रही है।

यह कार्रवाई राज्य आईसीसीसी से मिले अलर्ट और मुख्य सचिव के निर्देश पर की गई। कलेक्टर कुंदन कुमार, एसएसपी भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय और अपर कलेक्टर जीएल यादव की मौजूदगी में राजस्व, पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। जांच में ओवरलोडिंग, रिसायक्लिंग और कस्टम मिलिंग में गड़बड़ियां सामने आईं।

उपलेटा राइस मिल, नेशनल दाल मिल, वर्धमान मिलिंग इंडस्ट्रीज, जैन राइस इंडस्ट्रीज और नवकार दाल उद्योग से 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया। दीपक राइस इंडस्ट्रीज और दीपक मिलिंग इंडस्ट्रीज में 198 क्विंटल से ज्यादा धान की कमी पाई गई, जबकि एसएस फूड में 1761 क्विंटल से अधिक की कमी सामने आई।
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उठाव की निगरानी के लिए आईसीसीसी कमांड सेंटर से जीपीएस ट्रैकिंग की जा रही है। मार्ग से विचलन, ओवरलोडिंग या लंबे समय तक ठहराव पर अलर्ट जारी होते हैं, जिनकी जिला स्तर पर जांच की जाती है।
प्रशासन ने जिले की सीमाओं और चेक पोस्टों पर चौकसी बढ़ा दी है। रात में गश्त और संदिग्ध वाहनों की सघन जांच जारी है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने साफ कहा है कि धान खरीदी में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी, फर्जीवाड़ा या बिचौलियों की भूमिका मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।

