शिव महापुराण कथा में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई: 55 वाहन चालकों पर चला चालान का डंडा

शिव महापुराण कथा में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई: 55 वाहन चालकों पर चला चालान का डंडा

भिलाई। यातायात पुलिस जिला दुर्ग द्वारा शिव महापुराण कथा आयोजन स्थल में कई वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। उपरोक्त व्यवस्था का उद्देश्य आयोजन स्थल पर यातायात की निर्बाधता एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 

जानकारी के अनुसार सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित शिव महापुराण कथा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रात्रिकालीन यातायात नियंत्रण हेतु  रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक के लिए एक विशेष प्रवर्तन दल (Special Enforcement Team) का गठन किया गया है। इस दल की नियुक्ति आयोजन के पश्चात श्रद्धालुओं की वापसी के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा स्थल पर रुके नागरिकों को सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। गठित दल द्वारा रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई की गई, जिसमें निम्नानुसार प्रवर्तनात्मक प्रकरण दर्ज किए गए:-

  • ड्रिंक एंड ड्राइव के अंतर्गत 5 प्रकरण में कार्रवाई
  • प्रेशर हॉर्न के उपयोग पर:- 18 प्रकरण में कार्रवाई
  • तेज रफ्तार (Rash Driving) के अंतर्गत:- 17 प्रकरण में कार्रवाई
  • बिना हेलमेट दोपहिया वाहन संचालन पर:- 07 प्रकरण में कार्रवाई
  • बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन संचालन पर:- 08 प्रकरण में कार्रवाई