यातायात पुलिस ने 598 वाहन चालकों पर की कार्रवाई

यातायात पुलिस ने 598 वाहन चालकों पर की कार्रवाई

दुर्ग। यातायात पुलिस ने तीन दिन में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों एवं बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। तीन दिन में 598 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। बता दें कि बिना हेलमेट वाहन चालन के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटना पर आकस्मिक मौत को रोकने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा हेलमेट पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में नेशनल हाईवे एवं अन्य प्रमुख मार्ग पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले एवं बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।