निगम में टैक्स जमा करने खुला अलग काउंटर, ऑनलाइन भी हो सकेगा जमा
दुर्ग। नगर पालिक निगम के मुख्य कार्यालय गेट के निकट टैक्स जमा करने आने वाले लोगों के लिए अतिरिक्त कक्ष स्थापित किया गया है।कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने टैक्स काउंटर का निरीक्षण कर मौजूद राजस्व अधिकारी मनीष कुमार गायकवाड़,उपराजस्व निरीक्षक निशांत यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम द्वारा ऑनलाइन टैक्स का काउंटर खोला गया।जिसमें करदाता आकर अपना टैक्स कैश में या UPI, RTGS,NEFT एवं चेक दौरा टैक्स का भुगतान कर सकते है।लेकिन चेक क्लियर होने के बाद टैक्स राशि जमा किया जायेगा।उन्होंने टैक्स से संबंधित जैसे ऑनलाइन टैक्स सहित आदि की जानकारी ली।उन्होंने ने टैक्स के लिए सभी का टैक्स ऑनलाइन करने की बात कही।निगम में विभिन्न प्रकार के टैक्स जमा करने आने वाले लोगों के लिए सुविधा मिलेगी।
निगम मुख्यालय के अलावा नजदीकी जोन व वार्डो में फील्ड में रहकर निगम कर्मचारियो में भी संपत्तिकर जमा किए जा सकते हैं।घर बैठे ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन जमा कई करदाता घर बैठे ऑनलाइन भी टैक्स जमा कर सकते है।मुख्य कार्यालय गेट के पास में टैक्स जमा करने आने वाले लोगों के लिए काउंटर बनाया गया है। निगम में विभिन्ना प्रकार के टैक्स जमा करने आने वाले लोगों के लिए सुविधा को ध्यान में रखते हुए खोला गया है।