फर्जी नोटिसों से रहे सावधान, इस नंबर पर करें कॉल
भिलाई। पूरे देश में साइबर क्राइम बढ़ गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार आम जनता को समाचारों सहित अन्य माध्यमों से जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसके बाद भी लालच और भयभीत होकर ठगों के चंगुल में फंस जाते हैं। वहीं कई साइबर अपराधी सरकारी एजेंसियों के नाम पर फर्जी पत्र जारी कर लोगों को डराने और ठगने की कोशिश कर रहे हैं। सतर्क रहें, सत्यता जांचें और बिना पुष्टि किए कोई प्रतिक्रिया न दें। ऐसे घटना की सूचना 1930 पर या cybercrime.gov.in पर दें।