नहीं रहे आमोस कुमार, दुर्ग पुलिस ने ग्रीन कोरिडोर बनाकर पहुंचाया था रामकृष्ण हाॅस्पिटल
भिलाई। शुक्रवार को इस्पात नगर 15/31 बी निवासी एवं बीएसपी के पूर्व कर्मी आमोस कुमार (68 साल) का निधन हो गया। हृदयाघात के पश्चात उन्हें बीएसपी चिकित्सालय सेक्टर 9 से रायपुर रेफर किया गया था। वे अपने पीछे पत्नी रोसी कुमार, पुत्री स्टेफी और पुत्र जॉनसन कुमार सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। शनिवार 21 दिसंबर को 2 बजे इस्पात नगर स्थित उनके निवास पर प्रार्थना सभा होगी जिसके पश्चात दोपहर 3 बजे क्रिश्चियन कब्रिस्तान नेहरू नगर में अंतिम संस्कार किया जायेगा। वे पत्रकार जोस एन्थोनी के जीजा थे।
बता दें कि दिनांक 19.12.2024 को ग्रीन कोरिडोर बनाकर सेक्टर 09 हाॅस्पिटल से आमेश कुमार उम्र 68 साल निवासी इस्पात नगर रिसाली, भिलाई का ईलाज दौरान स्वास्थ्य में सुधार न होने पर एम्बुलेंस के माध्यम से सेक्टर 09 हास्पिटल भिलाई से रामकृष्ण हाॅस्पिटल रायपुर के लिए शाम 4 बजे रवाना किया गया था। जिसकी यातायात व्यवस्था हेतु जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश तथा सुश्री ऋचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यातायात के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मिलकर बनाये गये ग्रीन कोरिडोर एवं हाइवे पेट्रोलिंग की सहायता से मात्र 38 मिनट में एम्बुलेंस को सेक्टर 09 हास्पिटल भिलाई से रामकृष्ण हास्पिटल रायपुर पहुंचाया गया। जिसमें हाईवे पेट्रोलिंग-02 के द्वारा पायलेटिंग किया गया तथा चौक/चौराहों में यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला था।