1971 के युद्ध में शामिल राजनांदगांव के 5 पूर्व सैनिकों का सम्मान
भिलाई। 16 दिसंबर 1971 को भारत पाकिस्तान युद्ध को 53 साल हो चुके हैं । 16 दिसंबर के दिन 92000 पाकिस्तानी जवानों ने भारतीय फौज के सामने आत्म समर्पण किया था। युद्ध में शामिल उस समय के 5 योद्धा आज भी राजनांदगांव में मौजूद है। जिन्होंने इस युद्ध में शामिल होकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। छत्तीसगढ़ आर्मी फाउंडेशन द्वारा 1971 की याद में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार विजय दिवस समारोह का आयोजन राजनंदगांव में किया गया। भिलाई, दुर्ग, बालोद, दल्ली राजहरा, डोंगरगढ़ से सभी पूर्व सैनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। दुर्ग भिलाई से छत्तीसगढ़ आर्मी फाउंडेशन की टीम के साथ ही स्कूली छात्र और एनसीसी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व सैनिकों ने युवाओं को फौज में शामिल होने प्रेरित किया।