5 साल पहले चोरी हुई वाहन बरामद,सशक्त ऐप से पुलिस को मिली सफलता
भिलाई। 5 साल पहले चोरी हुई वाहन को बरामद करने सशक्त ऐप से उतई पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
उतई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि सशक्त ऐप के माध्यम से चोरी गई वाहनों के पतासाजी हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी दौरान संदेही आशीष कुमार साहू पिता रामाधार साहू उम्र 28 वर्ष साकिन लोकनाथ नगर उमरपोटी थाना उतई जिला दुर्ग छ.ग. को एक्टीवा न्यू सोल्ड बिना नम्बर ग्रे कलर इंजन नम्बर JF50EA0056516 एवं चेचिस नम्बर ME4JF50AHKA056844 को बेचने की फिराक शकर में घुम रहा था। सूचना प्राप्त होने के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी आशीष कुमार साहू को घेरा बंदी कर पकड़ा गया।
वाहन के दस्तावेज के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन को स्वंय का होना बताया गया। जिस पर दुर्ग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “सशक्त एप्प” पुलिस अभियान के तहत आरोपी के पास उपलब्ध वाहन का चेचिंस नंबर एवं इंजन का मिलान किया गया तो वाहन चोरी का होना पाया गया। पुलिस थाना नेवई में अपराध 296/2019 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया। जिसके प्रार्थी विरेन्द्र यादव निवासी शिवनगर रूआबांधा बस्ती को बुलाकर वाहन कि पहचान कार्यवाही करायी गई। वाहन मालिक द्वारा बरामद एक्टिवा वाहन को अपने वाहन बताया व मूल दस्तावेज के साथ वर्ष 2019 में दर्ज कराये एफआईआर की कॉफी पेश किया जिसको आधार मानकर आरोपी से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा एक्टिवा वाहन को दिनांक 31-10-2019 को आजाद मार्केट रिसाली चित्रांश मेडिकल स्टोर के सामने दोपहर करीब 01:00 बजे चोरी करना एवं बेचने हेतु ग्राहक तलाश करना बताया । प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई।