दुर्ग SSP ने ली समीक्षा बैठक: महिला कमांडो गठन, चाकूबाज और नशेड़ियों पर कार्रवाई के निर्देश

भिलाई। जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 भिलाई में जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। यह बैठक 10 अहम बिंदुओं पर केंद्रित रही, जिसमें लंबित मामलों के निराकरण से लेकर कानून व्यवस्था को और सख्त करने तक के निर्देश दिए गए।

SSP ने पूर्व के वर्षों से लंबित मर्ग और शिकायतों को प्राथमिकता में लेकर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। साइबर फ्रॉड के पुराने प्रकरणों में ठोस साक्ष्य जुटाकर मामलों को मजबूत बनाने और समयबद्ध कार्रवाई के आदेश भी दिए गए। बैठक में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए महिला कमांडो के गठन के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिले में सक्रिय चाकूबाजों और नशेड़ियों को सूचीबद्ध कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया।

अवैध शराब के विक्रय में संलिप्त लोगों पर निगरानी बढ़ाने और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। निगरानी बदमाशों और गुंडा तत्वों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने, अवैध कार्यों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने पर भी जोर दिया गया। इस समीक्षा बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रशांत पैकरा, एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा, उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केंद्र चंद्रप्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक नेवई भारती मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक आकर्षि कश्यप सहित जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

