बाल कटाने के विवाद में चाकू से हमला, हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। थाना छावनी क्षेत्र में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सेलून में बाल कटाने को लेकर हुए झगड़े के बाद एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों और एक अपचारी बालक को हिरासत में लिया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू और एक्टिवा वाहन भी जब्त किया गया है।

घटना 4 जनवरी की रात की है। पीड़ित पूनाराम सेन उर्फ विक्की अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। तभी गली में मुंह पर गमछा बांधे एक युवक ने उस पर चाकू से वार कर दिया। हमले में उसकी पीठ में गंभीर चोट आई। लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 13/2026 दर्ज कर केस की जांच शुरू की गई।

जांच में सामने आया कि घटना की शुरुआत दिन में सेलून में हुए विवाद से हुई थी। आरोपी अपचारी बालक बाल कटाने आया था, लेकिन बारी चलने के कारण काम नहीं हो पाया। इसी बात पर कहासुनी हुई। बालक ने यह बात अपने साथियों शेख साहिल और निकेश सेन को बताई। तीनों ने उसी रात बदला लेने की योजना बनाई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि शेख साहिल ने अपने पास रखे धारदार चाकू को अपचारी बालक को दिया। इसके बाद तीनों एक्टिवा वाहन से मौके पर पहुंचे और गली में घात लगाकर पूनाराम पर हमला कर दिया। वारदात के बाद सभी वहां से फरार हो गए। छावनी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। चाकू और एक्टिवा वाहन को जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- शेख साहिल, उम्र 22 वर्ष, निवासी खुर्सीपार गेट
- निकेश सेन उर्फ लव, उम्र 27 वर्ष, निवासी उड़िया मोहल्ला, छावनी
- एक अपचारी बालक