जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृहत वृक्षारोपण पखवाड़ा

भिलाई। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत जे.के. लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड द्वारा वृहत वृक्षारोपण पखवाड़ा आयोजित किया गया। बुधवार को कंपनी के खदान क्षेत्र (Mines Area) में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों और श्रमिकों तक सभी ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
इस अवसर पर यूनिट हेड राजपाल सिंह शेखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव, मानव संसाधन प्रमुख शिरीष शुक्ला, संजय सूद, अमित जैन, रमेश विश्वकर्मा, विकास जैन, राजेश शुक्ला और राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनिट हेड राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने की जिम्मेदारी भी है।
उन्होंने हर व्यक्ति से अपने कार्य स्थल और घर के आसपास पौधारोपण कर उसकी देखभाल करने का आह्वान किया। वृक्षारोपण पखवाड़े के तहत कंपनी प्रबंधन ने कुल 25 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जो हरित क्षेत्र के विस्तार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि यह अभियान समाज में हरियाली और पर्यावरण संतुलन लाने का प्रयास है। वहीं मानव संसाधन प्रमुख शिरीष शुक्ला ने बताया कि कंपनी समय-समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।