सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा बिछाए गए 5 आईईडी बमों को किया डिफ्यूज

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा बिछाए गए 5 आईईडी बमों को किया डिफ्यूज

नारायणपुर। कोडनार गांव नाले के पास और कोडनार-धुरबेड़ा नाले के पास पगडंडी क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को 5 आईईडी बम मिला, जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने और आम नागरिकों के जीवन की रक्षा हेतु चलाए जा रहे एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाइनिंग अभियान के अंतर्गत  8 अगस्त को नारायणपुर के कैंप कुतुल से 41वीं वाहिनी ' ई ' समावय और 53वीं वाहिनी ' सी' आईटीबीपी की संयुक्त टीम एवं कुतुल कैंप में मौजूद जिला बीडीएस टीम  के साथ रवाना हुई थी। टीम को कोडनार गांव के नाले के पास घने जंगल, पहाड़ी के पगडंडी में 2-2 किलो वजनी दो आईईडी संदिग्ध स्थानों पर लगे हुए मिले। वहीं कोडनार और धुरबेड़ा नाले के बीच स्थित पगडंडी क्षेत्र में 3-3 किलो वजनी तीन आईईडी बम बरामद किए। मौके पर ही पांच आईईडी बमों को डिफ्यूज करते हुए नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।