इंद्रप्रस्थ फेस-2 के निवासी लिफ्ट विहीन जिंदगी जीने को मजबूर, प्रशासन मौन
रायपुर की इंद्रप्रस्थ फेस-2 RDA कॉलोनी में लिफ्ट महीनों से खराब है। सीनियर सिटीज़न, गर्भवती महिलाएं और बीमार मरीज सीढ़ियों से चढ़ने को मजबूर हैं। निवासियों ने जल्द समाधान नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

आजाद हिन्द टाइम्स NEWS के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24
रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर की प्रमुख आवासीय कॉलोनी इंद्रप्रस्थ फेस-2 (RDA कॉलोनी) में बुनियादी सुविधा लिफ्ट के खराब होने से सैकड़ों परिवार परेशान हैं। कई महीनों से लिफ्ट बंद है, और इसके बावजूद प्रशासन और मेंटेनेंस एजेंसी पूरी तरह चुप बैठी है।
इस समस्या का सबसे अधिक असर सीनियर सिटीज़न, गर्भवती महिलाएं, बीमार मरीज और छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। ऊपरी मंजिलों में रहने वाले परिवार हर दिन सीढ़ियां चढ़ने-उतरने को मजबूर हैं, जिससे अब तक कई स्वास्थ्य समस्याएं और छोटी-मोटी दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार लिखित शिकायतें, कॉल और मौखिक निवेदन किए हैं, लेकिन न कोई जवाब मिला, न समाधान। स्थिति यह है कि लोगों को अपनी इमरजेंसी मेडिकल ज़रूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
निवासियों का कहना है कि अगर आगामी कुछ दिनों में लिफ्ट की मरम्मत नहीं हुई, तो वे कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन, जनहित याचिका (PIL) और मीडिया मुहिम शुरू करेंगे। उनकी मांग है कि RDA या मेंटेनेंस एजेंसी को तत्काल जवाबदेह बनाया जाए। यह मामला न सिर्फ सुविधा बल्कि न्यूनतम नागरिक अधिकारों से जुड़ा है, और प्रशासन की उदासीनता से जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
आजाद हिन्द टाइम्स NEWS के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24