NH-53 पर दुर्घटना रोकने यातायात पुलिस की पहल: अनावश्यक कटिंग बंद, जनहित में लिया गया फैसला
दुर्ग यातायात पुलिस ने NH-53 पर कुम्हारी से गुरुद्वारा तिराहा तक अवैध डिवाइडर कटिंग को बंद करने की कार्रवाई शुरू की है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के निर्देशानुसार जनहित में यह कदम उठाया गया है।

दुर्ग। जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से दुर्ग यातायात पुलिस लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में बार-बार उठाए जा रहे अभियांत्रिक त्रुटियों के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अब सुधार कार्यों को तेज़ी से लागू किया जा रहा है। संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर ज़मीनी स्तर पर आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में, नेशनल हाईवे-53 के अंतर्गत कुम्हारी से गुरुद्वारा तिराहा तक सड़क डिवाइडर के बीच किए गए अवैध कटिंग पर अब रोक लगाने की दिशा में ठोस कार्यवाही की जा रही है। इन कटिंग्स के कारण खासकर रात्रि के समय सड़क पार करने वालों को जान का खतरा बना रहता था। इस विषय पर यातायात पुलिस द्वारा पूर्व में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में चर्चा की गई थी, जिसके आधार पर छोटे व अनावश्यक कटिंग को बंद करने का निर्देश संबंधित विभाग को जारी किया गया था। सुपेला ओवरब्रिज के पास मजार क्षेत्र में हाल ही में कुछ अवैध कटिंग जाली को तोड़कर चोरी से खोली गई थीं, जिन्हें अब कंक्रीट डिवाइडर बनाकर पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। यह कार्य न केवल सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद किया जा रहा है। यातायात पुलिस का कहना है कि एक-एक कर सभी अनावश्यक कटिंग को बंद किया जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके और सड़क पर यातायात सुगम व सुरक्षित बना रहे।