नक्सलियों के बिछाए बम की चपेट में आए 4 ग्रामीण, एक गंभीर
बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर चार ग्रामीण घायल हो गए। धमाका बंदेपारा मार्ग पर हुआ, एक की हालत गंभीर।

बीजापुर, छत्तीसगढ़। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बार फिर नक्सलियों की आईईडी साजिश का शिकार आम ग्रामीण हो गए। बंदेपारा मार्ग पर लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर चार ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मद्देड़ थाना पुलिस के मुताबिक, माओवादी आतंकियों ने बंदेपारा जाने वाले कच्चे रास्ते पर जमीन के नीचे प्रेशर बम प्लांट किया था, जो धनगोल गांव के समीप था। ग्रामीणों को बम जमीन में होने की भनक तक नहीं लगी, और जैसे ही एक ग्रामीण का पैर बम पर पड़ा, जोरदार धमाका हो गया।
???? घटनास्थल विवरण:
-
स्थान: धनगोल गांव के पास
-
पीड़ित: 4 ग्रामीण
-
स्थिति: एक गंभीर, तीन को मामूली चोटें
घायलों को पहले मद्देड़ में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद सभी को जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत फिलहाल स्थिर है और इलाज जारी है। इस घटना की पुष्टि एसडीओपी मयंकरण सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और इलाके में सुरक्षा बलों की सतर्कता बढ़ा दी गई है।