नक्सलियों ने जवानों से भरे वाहन को बम से उड़ाया, 10 जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

नक्सलियों ने जवानों से भरे वाहन को बम से उड़ाया, 10 जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बम से जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया है। इस हमले में 10 से ज्यादा जवानों के शहीद होने की खबर है। यह हमला बीजापुर के कुटरू मार्ग में किया गया है। मौके पर अभी भी मुठभेड़ जारी है।

जानकारी के अनुसार बीजापुर के कुटरू मार्ग में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों के वाहन को उड़ा दिया गया है। नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर हमले को अंजाम दिया है। हमले में 10 जवान शहीद हो गये है। कुछ जवानों के गंभीर होने की भी सूचना है। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि अभी भी मुठभेड़ जारी है। वहीं आईजी बस्तर ने कहा कि बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।