एक और फर्जीवाड़ा: पंचायत सचिव पत्नी के नाम ले रहा था महतारी वंदन योजना का फायदा, निलंबित 

एक और फर्जीवाड़ा: पंचायत सचिव पत्नी के नाम ले रहा था महतारी वंदन योजना का फायदा, निलंबित 

महासमुंद। महतारी वंदन योजना में एक और फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। महासमुंद जिले के घोड़ारी पंचायत के सचिव की पत्नी द्वारा योजना का अवैध लाभ उठाने का मामला उजागर हुआ है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ने इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। पंचायत सचिव ने सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद अपनी पत्नी के नाम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था और हर महीने उसकी पत्नी के बैंक खाते में 1,000 रुपये की राशि जमा हो रही थी।

जांच में गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद सीईओ ने तत्काल प्रभाव से सचिव को निलंबित कर दिया और उसकी पत्नी के खाते को होल्ड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, पूर्व में ली गई राशि की वसूली की भी जाएगी। इससे पहले भी महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आ चुके हैं।