पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में दुर्ग रेंज के 250 से ठिकानों पर छापेमारी और ताबड़तोड़ कार्रवाई, नशे का सामान बेचने वाले 200 से अधिक लोग गिरफ्तार

दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में रेंज में एक युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत नशे के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई। दुर्ग रेंज के 250 से ठिकानों पर छापामारी, 200 से अधिक लोगों को किया गया गिरफ्तार। नशे से जुड़े आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अलग-अलग छापेमारी में आरोपियों के पास से गांजा एवं नशीले पदार्थ जब्त। आबकारी एक्ट के तहत भी हुई कार्रवाई,पुलिस ने छापामारी के दौरान आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों से शराब की जब्त ।
दुर्ग रेंज में पुलिस का मिशन *एक युद्ध नशे के विरुद्ध* अभियान का मतलब संभाग में नशे और अपराधियों के खिलाफ अपराध को शून्य करना है। अभियान को सफल बनाने के लिए 80 से अधिक टीमें गठित की गई थीं, जिसमें 500 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे. यह पिछले 24 घंटे में एक साथ कार्यवाही कर अभियान के जरिए छोटे पैडलर्स के नेटवर्क को खत्म किया गया, जो गली-मोहल्लों और छोटी दुकानों के माध्यम से नशे का व्यापार करते थे। 26 किलो गांजा एवं नशीले पदार्थ जप्त।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर दुर्ग रेंज में दिनांक 15 सितंबर को दोपहर से चलाएं गए एक युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में एक साथ पिछले 24 घंटों से नशे के खिलाफ कार्यवाही जारी है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश पटेल के मार्गदर्शन में जिलों में स्पेशल टीम बना कर 250 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें 80 से अधिक टीमों के द्वारा जिसमें 500 जवान शामिल थे। उनके द्वारा इस मिशन में नशे के कारोबार में कई संदिग्ध व्यक्तियों एवं पूर्व के आदतन आरोपियों की धड़पकड़ की गई, उनके कब्जे से अवैध नशे के पदार्थ जप्त किए गए। पुलिस की यह कार्रवाई नशे के फैलाव पर रोक लगाने और जिले के युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचने की दिशा में एक बड़ी पहल है।
बालोद जिले में पुलिस ने लगभग 50 स्थानों पर दबिश दी. यहां से 31आरोपी गिरफ्तार हुए. इनमें 4 आरोपी NDPS एक्ट, 4 आबकारी एक्ट में तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 23 को गिरफ्तार किया गया है।
बेमेतरा पुलिस ने लगभग 60 स्थानों में दबिश देकर 39 लोगों को गिरफ्तार किया है . इनमें NDPS, आबकारी एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक एक्ट में कार्यवाही किया गया है.
दुर्ग पुलिस ने लगभग 160 स्थानों पर दबिश देकर कुल 120 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें NDPS में 16 प्रकरण, आबकारी एक्ट में 23 प्रकरण और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 89 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियान में दुर्ग रेंज में लगभग 26 किलो गांजा एवं शराब लगभग 126 लीटर एवं टैबलेट आदि जप्त किया गया।
समाज पर सकारात्मक प्रभाव
उक्त कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों को अब बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। पुलिस का संदेश: अब नहीं बख्शे जाएंगे नशीले पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त अपराधी।”